Tuesday, October 11, 2016

सम्पुट


यहाँ कुछ प्रचलित चौपाईयाँ दी गई हैं, जिन्हें सम्पुट बनाकर रामायण या सुन्दरकाण्ड का पाठ करना चाहिए। कौन किस सम्पुट को चुनता है, वो उसके मनोरथ पर निर्भर होता है.

8.
मनोरथ: बहुत दिनों से रुके हुए किसी कार्य को पूरा करने के लिए, एवं विजय प्राप्ति हेतु,
चौपाई: रिपु रन जीति सुजस सुर गावत। सीता अनुज सहित प्रभु आवत ।।

31.
मनोरथ: श्रीश्रीसीताराम के चरणकमलों में भक्ति को दृढ़ करने के लिए
चौपाई:  सीता राम चरन रति मोरे। अनुदिन बढ़उ अनुग्रह तोरे॥

32.
मनोरथ: किसी कठिन परिस्थिति से निकलने के लिए
चौपाई:  कवन सो काज कठिन जग माहीं। जो नहिं होइ तात तुम्ह पाहीं॥किष्किन्धाकाण्ड 30.5||
सन्दर्भकिष्किन्धाकाण्ड में सीता को खोजने के लिए प्रेरित करते हुए ऋक्षराज जाम्बवान्‌ श्री हनुमानजी से कहते हैं
भावार्थ: जगत्‌ में कौन सा ऐसा कठिन काम है जो हे ताततुमसे  हो सके।

No comments:

Post a Comment